नई दिल्ली: देश में कोरोना के खतरे के मद्देनजर ब्रिटेन वेरियंट के वायरस का भी खतरा गहराता जा रहा है।
बुधवार को इस वेरिय़ंट से संक्रमित 2 और मरीज सामने आए हैं।
इसी के साथ कोरोना के इस वेरियंट के संक्रमितों की संख्य़ा 71 से बढ़कर 73 हो गई है।
दिल्ली में ब्रिटेन के नए वेरियंट के मरीजों की संख्या 28 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय़ के मुताबिक दिल्ली के एनसीडीसी में 8 और आईजीआईबी में 20 मरीज पॉजिटिव आए हैं।
वहीं कल्याणी एनसीबीजी में 1, एनआईवी पुणे में 30, हैदराबाद के सीसीएमबी में 3 और निमहंस में 11 सैंपल नए वेरियंट के पॉजिटिव पाए गए हैं।