लातेहार : Operation Octopus 20 (ऑपरेशन ऑक्टोपस 20) के दौरान बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
पुलिस को टारगेट कर बिछाए गए सिलेंडर और टिफिन बम (Cylinder And Tiffin Bomb) बूढ़ा पहाड़ से बरामद किए गए हैं।
ऑपरेशन ऑक्टोपस 20 के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 किलो का 17 सिलिंडर बम, 74 खाली सिलिंडर, सात किलो वायर, दो से तीन किलो का 19 टिफिन बम, 9 सिरीज बम, तीन से पांच किलो का चेक वल्भ बम नौ, 12 प्रेशर बम, दो सौ मीटर तार, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर 68, चार सौ मीटर साधारण तार, एक ड्रील मशीन, माओवादियो का दो लाल झंडा, इलेक्ट्रानिक स्विच आठ पीस, बैट्री क्लिप 10 पीस, काफी मात्रा में दवा समेत अन्य जरूरत का सामान बरामद किया है। बता दें बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन लातेहार पुलिस, कोबरा एवं CRPF का संयुक्त अभियान (Joint Operation) चलाया जा रहा है।