मेदिनीनगर: Chamber of Commerce and Industries (चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) की एक बैठक खासमहाल कानून पर होटल ज्योतिलोक के सभागार में रविवार को आनंद शंकर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, डाल्टेनगंज चेंबर के अध्यक्ष विनोद उदयपुरिया, शहर के व्यवसाई नवल तुलस्यान, नीलू तुलस्यान, मोहम्मद मुमताज भाई खान, चंदू पांडेय, सुरेश जैन, सुनील गिरी, ज्ञानचंद पांडेय, कौशल जायसवाल ने प्रकाश डाला।
बैठक में दो कमेटी बनाई गई
सर्वसम्मति से सभी लोगों ने निर्णय लिया की दो कमेटी बनाकर इसका क्रियान्वयन किया जाए । बैठक में महापौर (Mayor) अरुणा शंकर भी उपस्थित थी।
बैठक में दो कमेटी (Commite) बनाई गई। पहली न्यायपालिका कमेटी में प्रभात अग्रवाल, नवल तुलस्यान, विनोद उदयपुरिया, संजय कुमार, सुधीर अग्रवाल, सुनील गिरी तथा चंदू पांडेय शामिल हैं।
दूसरी विधायिका कमेटी में ज्ञान चंद पांडेय ,सुरेश जैन, मुमताज भाई, आनंद शंकर, कौशल जायसवाल, इंदरजीत सिंह डिंपल, कृष्णा अग्रवाल और सैकत चटर्जी शामिल हैं।