पलामू में VHP का हित चिंतक महा अभियान शुरू

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad ) राष्ट्रव्यापी हित चिंतक महा अभियान (Nationwide Interest Thinker’s Campaign) की औपचारिक शुरुआत हुई।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि प्रत्येक हिन्दू ( All Hindus) तक सम्पर्क महाभियान ही हित चिन्तक महाभियान है।

मठ प्रमुख संजय प्रजापति आदि की सहभागिता

अभियान के पलामू जिला (Palamu distric) संयोजक संदीप कुमार दास ने कहा कि अभी तक जिले में पांच हजार हित चिंतक बनाए जा चुके हैं।

उम्मीद है कि यह लक्ष्य 10 हजार के आसपास पहुंच जाएगा। अभियान में सह संयोजक अमित तिवारी और विवेक चौबे के अलावा मंदिर मठ प्रमुख संजय प्रजापति आदि की सहभागिता रही।

Share This Article