मेदिनीनगर: जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन रोकने के लिए जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार (Palamu Mining officer Anand Kumar) ने सोमवार को नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजदीरिया में संचालित हो रहे क्रशर का पुलिस बल के साथ स्थलीय जांच किया एवं अवैध तरीके से मिट्टी से छुपा कर रखे गए 350 CFT भंडारित स्टोन को जब्त किया।
संचालित क्रसर की परमिट की जांच (Operated Crusher Permit Checking) में पाया गया कि स्थल पर कोई भी क्रसर संचालन को लेकर परमिट नहीं लिया गया है और नहीं भंडारित स्टोन रखे जाने का लाइसेंस है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रसर को सील कर दिया।
अवैध तरीके से क्रसर संचालित करने वाले विजय चौधरी को आरोपित बनाते हुए नावाबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी।
नावाबाजर के राजदीरिया में क्रसर संचालित होते हुए पाया गया
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि अवैध खनन एवं भंडारण (Illegal Mining and Storage) को लेकर पुअनि आलोक कुमार सोरेन के साथ नावाबाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संचालित क्रसर की जांच की गयी।
जांच के क्रम में नावाबाजर के राजदीरिया में क्रसर संचालित होते हुए पाया गया। अवैध रूप से क्रसर संचालित करने वाले विजय चौधरी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) करवायी गयी है।