दुमका: वर्ष 2014 में Jharkhand (झारखंड) में तीसरे चरण के चुनाव (Election) के समाप्ति के आधे घंटे बाद दुमका (Dumka) जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मतदान (Vote) करवा कर वापस लौट रहे मतदान पार्टी के बस को बम विस्फोट (Bomb Blast) कर उड़ाया, पांच मतदान व पुलिस कर्मियों की हत्या (Murder) और 08 कर्मियों को गंभीर रूप से घायल करने की नक्सली घटना के नामजद अभियुक्त राज कुमार भगत को पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक नामजद नक्सली (Naxalite) और बड़ी संख्या में अज्ञात पर मामला दर्ज किया था।
इस मामले की जांच SDPO नूर मुस्तफा अंसारी कर रहे थे, जिसमें पता चला कि नक्सलियों के साथ रामगढ़ (Ramgarh) का राजकुमार भगत भी शामिल था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी थी लेकिन वह हर बार बच निकल रहा था। रविवार को SDPO को पता चला कि आरोपित अपने गांव कुबरीआम आया हुआ है।
रात को ही रामगढ़ थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
2014 में भी हुआ था हमला
SDPO नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा में नक्सली (Naxalite) हमला हुआ था जिसमें एक अभियुक्त फरार चल रहा था।
राज कुमार भगत नामक इस अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।