गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर सीएसपी सेंटर के संचालक (CSP Operator Giridih) से साढ़े चार लाख रुपये की लूट हुई।
बाइक सवार दो Criminals (अपराधियों) ने घटना को अंजाम दिया। घटना सोमवार रात की है।
बैग में साढ़े चार लाख रुपये थे
पुलिस ने बताया कि जीटी रोड सोनतुरपी जंगल (GT Road Sonturpi Jungle) के पास घटना को अंजाम दिया गया है।
बगोदर के मुंडरो में संचालित BOI के CSP संचालक शिव शंकर राणा एक सहयोगी के साथ बगोदर स्थित BOI के जरमुन्ने शाखा से रुपये निकालकर देर शाम वापस घर लौट रहे थे।
सोनतुरपी पुल से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दोनों से Bag छीन लिए। बैग में साढ़े चार लाख रुपये थे। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।