रांची: कांके थाना क्षेत्र के डैम साइड चंदवे स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोर नकदी सहित लाखों के जेवरात (Ranchi Stolen Case) ले उड़े।
इस संबंध में सिद्धार्थ त्रिपाठी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह 20 अक्टूबर को अपने गांव सिवान पूरे परिवार के साथ छठ मनाने के लिए चले गए थे।
जब वापस लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। सारा सामान बिखरा हुआ है। घर के अंदर अलमीरा भी टूटा पाया जिसका Lock भी टूटा हुआ था।
सिद्धार्थ सन्मार्गम फाउंडेशन नामक NGO भी चलाते हैं
अलमीरा (Almirah) से चोर नेकलेस, कंगन, मंगटिका,मंगलसूत्र, गले का चैन, अंगूठी, कमरबंद, साड़ी कपड़ा के अलावा महंगी साड़ी नगद दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि वह किराए के मकान में रहते हैं। कैमरा भी लगा हुआ है लेकिन कैमरा का पोजीशन (Camera Position) घुमा हुआ है। उन्होंने बताया कि जेवरात और नकदी मिलाकर कुल 30 लाख रुपये की चोरी हुई है।
सिद्धार्थ सन्मार्गम फाउंडेशन नामक NGO भी चलाते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।