देवघर में ‘दिल मांगे मोर ढाबा’ के पास अंधाधुंध फायरिंग

News Alert
1 Min Read

देवघर: जिले के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित कर्णकोल निवासी देवघर सारवां मुख्य मार्ग में स्थित दिल मांगे मोर ढाबा (Deoghar Dil Mange Mor Dhaba ) के निकट पप्पू ठाकुर के खटाल पर मंगलवार को तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे चार अपराधियों ने अंधाधुंध Firing की। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आरक्षी अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।

मामले की तहकीकात कर रही है पुलिस

उन्होंने बताया कि यह मामला भूमाफिया भूमि कारोबार (Land Mafia Land Business) से जुड़ा हुआ है और रंगदारी की बातें सामने आयी है।

पप्पू ठाकुर (Pappu Thakur) भी बाबा परिहस्त गिरोह से जुड़े हुए बताया जाता है।

मामले में घटना स्थल से आधा दर्जन खोखा, 1 जीवित गोली, 2 गोली का अग्र भाग बरामद किया गया है। मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article