राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने Justice डीवाई चंद्रचूड़ को CJI के रूप में दिलाई शपथ

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: President Draupadi Murmu (राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू) ने बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देश के नए चीफ जस्टिस (CJI) के रूप में शपथ दिलाई।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने देश के 50वें CJI के रूप में शपथ ली। CJI चंद्रचूड़ का कार्यकाल दो साल से ज्यादा अवधि का होगा। वो 10 नवंबर, 2024 को रिटायर होंगे।

CJI चंद्रचूड़ ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स से बीए ऑनर्स करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB किया। इसके बाद LLM करने हार्वर्ड लॉ स्कूल (Harvard Law School) चले गए।

President Draupadi Murmu

29 मार्च, 2000 को बॉम्बे हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया

वो कई विदेशी यूनिवर्सिटी और लॉ कॉलेजों में व्याख्यान दे चुके हैं। वो अमेरिका के ओकलाहामा युनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ और मुंबई यूनिवर्सिटी (School of Law and University of Mumbai) में कंपरेटिव कांस्टीट्यूशनल लॉ में विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (Bombay High Court and Supreme Court) में वकालत की है । उन्हें जून 1998 में बॉम्बे हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया गया।

President Draupadi Murmu

वो 1998 से मार्च 2000 तक ASG रहे। उन्हें 29 मार्च, 2000 को बॉम्बे हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया।

31 अक्टूबर, 2013 को उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। 13 मई, 2016 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का जज नियुक्त किया गया।

Share This Article