जमशेदपुर: Forest department (वन विभाग गिरफ्तार) महिला से पूछताछ करने के लिए अदालत को रिमांड अर्जी देगा, ताकि उसे पूछताछ करने के बाद वनजीवों की तस्करी (Wildlife Smuggling Case) करने वालों को पकड़ा जा सके।
महिला को तीन दिन के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस (Puri-Anand Vihar Nilanchal Express) से बरामद विदेशी सांप, गिरगिट, मकड़ी व कीड़े के तस्करों की तलाश के लिए वन विभाग ने टीम गठन की तैयारी शुरू कर दी है।
वन विभाग की एक टीम दिल्ली और दूसरी टीम पुणे और तीसरी टीम नागालैंड के लिए रवाना होगी।
वन विभाग की टीम वन्यजीवों के तस्करों (Wildlife Smugglers) की तलाश में जुटी हुई है। तस्करों की तलाश में दिल्ली पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।
दिल्ली में जिसे विदेशी सांपों को सौंपा जाना था और पुणे में जिस व्यक्ति ने महिला को सांपों की पोटली थमाई थी, उसकी भी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार महिला नागालैंड से सांप एवं अन्य वन्य प्राणी को लेकर दिल्ली जा रही थी
कुल तीनों टीमों को दिल्ली, पुणे और नागालैंड भेजने की तैयारी की गई है। पिछले दिनों टाटानगर के आरपीएफ जवानों (RPF Jawans) ने नीलांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में छापेमारी (Raid) कर एक अरब मूल्य के दो दर्जन से ज्यादा विदेशी नस्ल के सांप, गिरगिट, मकड़ी व कीड़े के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया था।
Train से विदेशी नस्ल के सांप बरामद होने की सूचना RPF ने जमशेदपुर वन विभाग को भी दिया है। आरपीएफ के हत्थे चढ़ी 52 वर्षीय चंद्रा देवी पुणे की रहने वाली है।
गिरफ्तार महिला के अनुसार, वह नागालैंड से सांप एवं अन्य वन्य प्राणी को लेकर दिल्ली जा रही थी। इससे विभागीय प्रक्रिया (Departmental Process) के बाद RPF ने सांपों के साथ महिला को वन विभाग के हवाले किया था, जिसे जेल भेज दिया गया।