नई दिल्ली: PM Narendra Modi (PM नरेंद्र मोदी) 14-16 नवंबर को 17वें G20 शिखर सम्मेलन (17th G20 Summit) में भाग लेने के लिए बाली (इंडोनेशिया) का दौरा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार सम्मेलन के समापन सत्र में राष्ट्रपति विडोडो प्रतीकात्मक (President Widodo Symbolic) रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को G20 प्रेसीडेंसी सौंपेंगे। भारत औपचारिक रूप से 1 दिसंबर 2022 से G20 प्रेसीडेंसी ग्रहण करेगा।
शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री अपने कुछ समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक (Bilateral Meeting) करेंगे। प्रधानमंत्री बाली में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे।
डिजिटल परिवर्तन से जुड़े तीन कार्य सत्र आयोजित किए जाएंगे
बाली शिखर सम्मेलन के दौरान G20 नेता ‘रिकवर टुगेदर, रिकवर स्ट्रोंगर’ (Recover Together, Recover Stronger) के विषय के तहत वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे।
G20 शिखर सम्मेलन में खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन से जुड़े तीन कार्य सत्र आयोजित किए जाएंगे।