नई दिल्ली: Goverment (सरकार) की निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक से बाहर निकलने की योजना (Policy) है। सरकार की बैंक में अपनी 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी (4.65 करोड़ शेयर) बेचने पर विचार कर रही है। शेयर बाजारों (Share Market) को यह जानकारी दी गई है।
सरकार निजी क्षेत्र के ऋणदाता से अपनी पूरी हिस्सेदारी निकाल लेगी
केंद्र सरकार के तहत स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) की एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है। इस बिक्री के साथ की सरकार निजी क्षेत्र के ऋणदाता से अपनी पूरी हिस्सेदारी निकाल लेगी।
शेयर बिक्री से करीब 4,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद
SUUTI के पास सितंबर, 2022 तक एक्सिस बैंक में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले 4,65,34,903 शेयर थे। सरकार को मौजूदा बाजार भाव पर शेयर बिक्री से करीब 4,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।
Axis Bank के शेयर बुधवार को बीएसई पर पिछले बंद के मुकाबले 0.17 प्रतिशत बढ़कर 874.35 रुपए पर बंद हुए। सरकार ने पिछले साल मई में SUUTI के जरिये एक्सिस बैंक Axis Bank में अपनी 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 4,000 करोड़ रुपए में बेची थी।