जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 16 के रहने वाले सैय्यद ताज अली ने 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला (jamshedpur Fraud Case) थाने में दर्ज कराया है।
सैय्यद ताज अली ने मानगो रौनक महल अपार्टमेंट के रहने वाले इमरान अहमद के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में मामला दर्ज कराया है।
मामले में सैय्यद ताज अली ने कहा है कि वह बेरोजगार है। उसे पता चला था कि इमरान मानगो के जवाहरनगर डिग्निटी अपार्टमेंट (Jawaharnagar Dignity Apartment) में शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। रुपये लेकर वह अलग-अलग प्रोफीट देने का काम करता है।
चेक कर गया था बाउंस
सैय्यद ताज अली का कहना है कि उन्होंने इमरान को कुल 37 लाख रुपये दिया था। इसमें से उसने 5 लाख रुपये का चेक दिया था। दोबारा जब उसने चेक दिया तब वह बाउंस कर गया था।
इसके बाद ही उसे लगने लगा था कि इमरान शायद उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। इसके बाद रुपये कि लिये दबाव बनाने लगे।
कार्यालय पर लटक रहा था ताला, फोन था स्विच ऑफ
23 मई 2022 को जब वे उसके मानगो कार्यालय (Mongo Office) में गये तब देखा कि ताला लटक रहा है। इसके बाद उसके मोबाइल पर बात करना चाहा तो वह भी स्वीच ऑफ बताया।
इसके बाद मामला सीतारामडेरा थाने तक पहुंचा। सीतारामडेरा थाने में मामला इस कारण से पहुंचा क्योंकि शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) के नाम पर प्रोफीट देने का कागजात सिविल कोर्ट में ही बनाया गया था।