रांची/सरायकेला: Chief Minister Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) ने कहा राज्यवासी हाथ बढ़ाएं और राज्य सरकार उनके हाथों को थामकर आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है।
झारखंड के मूलवासियों-आदिवासियों (Indigenous Peoples) को सशक्त पहचान देने के लिए 1932 का खतियान और सरना धर्म कोड को लागू किया गया है।
मुख्यमंत्री शनिवार को सरायकेला में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Your Scheme Your Government Program at Your Door) में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
सोरेन ने कहा कि सरकार ने दोनों विधेयक को विधानसभा से पारित करवा नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा है, ताकि यहां के ओबीसी को आरक्षण, मूलवासियों-आदिवासियों को 1932 की पहचान और सरना धर्म कोड मिले।
राज्य के मानकी, मुंडा समेत सामाजिक अगुवा को सरकार आवास (Government Housing) देने का कार्य भी जल्द करेगी। सरकार को खुशी, लोगों की समस्याओं का अब समाधान हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में शिविर लगाकर सरकार लोगों को उनका अधिकार दे रही है। राज्य के मूलवासी आदिवासी की परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है।
अगर आप सभी इन योजनाओं का लाभ लेते हैं तो झारखंड आगे बढ़ेगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को सरकार मजबूत करना चाहती है। अबतक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 46 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
20 वर्ष में आखिर क्या कार्य हुए, जो इतने आवेदन आ रहें हैं। सरकार खुश है, कि लोगों की समस्याओं का अब समाधान हो रहा है।
अब बिचौलियों की जरूरत नहीं, अपना मार्ग प्रशस्त करें
मुख्यमंत्री ने कहा पेंशन योजना से बिचौलियों को सरकार ने पेंशन के रास्ते से हटा दिया। अब सभी को सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) का लाभ प्राप्त हो रहा है।
इसके लिए किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है। सरकार स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध करा रही है। इसके जरिए जरूरतमंद स्वरोजगार अपना कर अपने स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करें।
देश -विदेश में देंगे शिक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार मदद करेगी। सरकार उन्हें योजनाओं से जोड़कर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहयोग करेगी।
साथ ही अगर कोई प्रतिभाशाली स्टूडेंट विदेश में पढ़ाई करना चाहता है तो उसे भी सरकार मदद करेगी। निजी क्षेत्र के उपक्रमों में 75 प्रतिशत आरक्षण मूलवासी आदिवासी प्राप्त हो इसके लिए अलग से शिविर आयोजित किया जायेगा, ताकि उनको उनका अधिकार मिल सके।
-मुख्यमंत्री ने सरायकेला में नये अनुमण्डलीय कार्यालय भवन, मॉडल डिग्री कॉलेज खरसावां, मॉडल डिग्री कॉलेज की सौगात दी। सरायकेला प्रखंड के साहेबगंज गांव में 100 बेड के अस्पताल निर्माण की घोषणा की।
-मुख्यमंत्री ने 187 योजनाओं का शिलान्यास, 124 योजनाओं का उद्घाटन किया। 63,856 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण हुआ।
-कुल 1066.81 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं परिसंपत्ति का वितरण।
-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां में अबतक 126 शिविर के जरिए 1,15,644 आवेदन प्राप्त किया, 70,921 आवेदनों का निष्पादन एवं 43,453 आवेदन प्रक्रियाधीन है।
इस मौके पर मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक ईचागढ़ सबिता महतो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष डा. शिवेंदु महतो, कोल्हान आयुक्त, DIG कोल्हान एवं सरायकेला – खरसावां जिला के वरीय अधिकारीगण (Senior Officers) उपस्थित थे।