मेदिनीनगर: पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (Palamu National Lok Adalat) में 4403 मामले का निपटारा किया गया ।
तीन करोड़ 81 लाख 97 हजार 62 रुपये का मामला सेटल हुआ। प्री लिटिगेशन (Pre Litigation) के 3367 मामले का निस्तारण किया गया। वही कोर्ट पेंडिंग केस 1036 मामले का निपटारा किया गया।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव (Secretary Arpit Srivastava) ने दी। उन्होंने बताया कि मामले निस्तारण के लिए 13 सीटों का गठन किया गया था।