रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा (Security ) के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को NSG ने रांची में आयोजित कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था (Security System) की कमान संभाल ली है। NSG का एंटी ड्रोन सिस्टम (Anti Drone System) भी खूंटी के उलीहातू में इंस्टॉल किया गया है।
खूंटी का उलीहातू नक्सल प्रभावित (Naxalite Affected) क्षेत्र है, इस कारण राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर एंटी ड्रोन सिस्टम (Anti Drone System) को तैनात किया गया है।
वहीं दूसरी ओर रांची रेंज के DIG अनीश गुप्ता के नेतृत्व में 15 IPS अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। इनमें प्रियदर्शी आलोक, धनंजय सिंह, संजय रंजन सिंह, शैलेंद्र वर्णवाल, अजीत पीटर डुंगडुंग, एम तमिल वानन, निधि द्विवेदी, विनित कुमार, अश्विनी सिन्हा सहित कई अन्य IPS शामिल हैं।
सुरक्षा को लेकर खूंटी में दो हजार से अधिक पुलिस बल तैनात
इसके अलावा 40 DSP की भी तैनाती की गयी है। इनमें रांची में 25 और खूंटी जिले में 15 DSP शामिल हैं। शनिवार को मोरहाबादी मैदान में IPS अधिकारी सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग भी की गई।
साथ ही सुरक्षा को लेकर खूंटी में दो हजार से अधिक पुलिस बल (Police Force), पारा मिलट्री फोर्स (Paramilitary Forces), बम डिस्पोजल दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वायड (Dog Squad) की टीम तैनात रहेगी।