खूंटी: मुरहु थाना क्षेत्र के कतारी मोड़ स्थित बिरमकेल रोड पर एक कार ने बाइकसवारों को टक्कर मार दी, जिसमें (Khunti Road Accident) एक बच्चा सहित दो लोगों की मौत (Death) हो गई।
जानकारी के अनुसार सिलास तिरिलपीड़ी गांव (Tirilpidi Village) के सिलास बारला अपनी पत्नी और भांजियों को लेकर एक बाइक से जलटांडा गांव जा रहे थे।
तभी बिरमकेल गांव से थोड़ा आगे विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक को धक्का मार दिया, जिसमें चारों घायल हो गये।
घायल किरण एवं नव्या काे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया
घटना की सूचना पाकर तोरपा के उपप्रमुख संतोष कर घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया।
अस्पताल में सिलास बारला (25 ) तथा सुस्मिता बारला (5 ) की मौत हो गयी। सुस्मिता सिलास की भांजी है।
इस घटना में सिलास की पत्नी किरण होरो (20 ) तथा एक अन्य भांजी नव्या बारला घायल हो गयी। घायल किरण एवं नव्या काे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।