नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रविवार को कहा कि उदयपुर रेल पटरी विस्फोट (Udaipur Blast) के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम अन्य एजेंसियों के साथ मौके पर है।
हाल में शुरू की गई असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जिले (Udaipur) के जावर माइंस थाना क्षेत्र से गुजरने से कुछ घंटे पहले रविवार को यहां रेल पटरी पर विस्फोट हो गया।
आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी
पुलिस ने कहा कि वह तोड़फोड़ सहित सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है।
वैष्णव ने कहा, ‘‘उदयपुर से करीब 35 किमी की दूरी पर पटरी पर विस्फोट हुआ और आतंकवाद रोधी दस्ता, NIA तथा रेलवे सुरक्षा बल जैसी हमारी सर्वश्रेष्ठ एजेंसियां घटनास्थल पर है। आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पुल मरम्मत करने वाली टीम भी मौके पर है।’’