खूंटी: रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा में 11 हजार वोल्टेज विद्युत के संपर्क में आने से सोमवार की देर रात हाथी की मौत (Khunti Elephant Death) हो गई।
ग्रामीणों ने हाथी को मरा देखकर वन विभाग को मंगलवार सुबह इसकी जानकारी दी।
वन विभाग (Forest department) के प्रभारी वनपाल नितेश केसरी ने बताया कि हाथी के मौत के मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।