रांची: राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स (National Junior Athletics) में अंतिम दिन आशा किरण बारला (Asha Kiran Barla) ने झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया है।
उनकी इस उपलब्धि पर मंगलवार को खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी डी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, CEO एस.के. पाण्डेय, झारखंड एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभात शंकर, कोच सह साई सैग के प्रभारी बिनोद सिंह, कोच आशू भाटिया, योगेश यादव, प्रभात रंजन तिवारी, टीम मैनेजर शैलेश शर्मा सहित संघ के पदाधिकारियों (Office Bearers) ने बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से 11 से 15 नवंबर तक असम के साई एथलेटिक्स स्टेडियम, गुवाहटी में संपन्न 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट आशा किरण बारला (International Athlete Asha Kiran Barla) ने बालिका 20 वर्ष में 2:08.85 सेकेंड का समय लेते हुए झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया।