रामगढ़: नमामि गंगे योजना (Namami Gange Scheme) के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (Ramgarh District Level Cultural Program) का आयोजन टाउन हॉल में किया गया। इस दौरान गायक समरेश कुमार ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के रिश्ता प्रोजेक्ट के किशोर, किशोरियों ने आदिवासी नृत्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ के छात्राओं द्वारा नागपुरी नृत्य (झारखंडी जोहार), डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा (DAV Public School Rajrappa) के बच्चों के द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, रामगढ़ कॉलेज के बच्चों द्वारा समूह नृत्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मांडू की छात्राओं ने समूह नृत्य, डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा के बच्चों ने समूह गीत, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के रिश्ता प्रोजेक्ट के किशोर किशोरियों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी।
नोडल पदाधिकारी डॉ असीम कुमार के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के दौरान विधायक ममता देवी, उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी के द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत पूर्व में आयोजित अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता (Under-17 Badminton Tournament) में बालक वर्ग में विजेता गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के शुभम कुमार एवं रनर अप मध्य विद्यालय कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा के दिलीप कुमार तथा बालिका वर्ग में विजेता राजबल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय सांडी रामगढ़ की हेमलता कुमारी एवं रनअप उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोराम्बे गोला की केशावती कुमारी को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (District Public Relations Officer) सह नोडल पदाधिकारी डॉ असीम कुमार के द्वारा किया गया।