रांची: केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (CIP Ranchi) में मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा के जयंती को जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) के रूप में मनाया गया।
संस्थान के ओपीडी परिसर (OPD Premises) में झारखंड दिवस तथा जनजातीय गौरव दिवस को मनाया गया। साथ ही Documentary के जरिए सभी रोगियों तथा उनके परिजनों को जानकारी दी गई।
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
संस्थान के भीतर इस कार्यक्रम के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि स्टाफ और स्टूडेंट (Staff and Students) के बीच रखा गया। सभी को डॉक्यूमेंट्री दिखाकर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन की कहानी को दर्शाया गया।
इसके बाद डॉ. संजय मुंडा द्वारा सेंटर फॉर ट्राईबल मेंटल हेल्थ रिसर्च सेंटर (Mental Health Research Center) की प्रस्तावना निदेशक के सामने रखी गई। निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (Chief Guest) के रूप में संस्थान के निदेशक (प्रोफेसर) वासुदेव दास के साथ डॉ. जे कच्छप, डॉ. संजय कुमार मुंडा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अविनाश शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर महतो एवं डॉ. के प्रसाद मौजूद रहे।