रांची: पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से दो IPS अधिकारी (IPS Officers) को अपने कार्य के अलावा अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।
Zap – 10 के कमांडेंट धनंजय कुमार सिंह को SP अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय (Training School) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जबकि आईआरबी -2 के कमांडेंट संजय रंजन सिंह को एसपी सीटीसी मुसाबनी (SP CTC Musabani) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।