श्रीनगर: Social Media (सोशल मीडिया) पर आतंकियों (Terrorist) की धमकी मिलने के बाद जम्मू एवं कश्मीर (Jammu & Kashmir) के स्थानीय समाचार पत्रों (Newspapers) में काम करने वाले पांच पत्रकारों ने इस्तीफा (Journalist Resignation) दे दिया है।
हाल ही में आतंकियों (Terrorists) ने दर्जन भर पत्रकारों की सूची जारी की थी, जो सुरक्षा एजेंसियों (Security Agency) के लिए काम कर रहे थे। इस सूची में स्थानीय समाचार पत्र के दो संपादक भी हैं।
पुलिस के अनुसार इन धमकियों के पीछे द रजिस्टेंस फ्रंट (Resistance Front) का हाथ है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा की छाया कहा जाता है।
कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
आतंकियों द्वारा सीधे तौर पर पत्रकारों को जान से मारने की धमकी (Threat) दी गई है। पुलिस ने कहा कि यह आतंकियों तथा देश विरोधी तत्वों की मानसिकता को दर्शाता है।
आतंकियों ने आम जनता खासकर पत्रकारों को भ्रष्ट (Corrupt) कहकर तथा सीधे तौर पर धमकी देकर उनकी जान को खतरे में डाल दिया है।
पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।