रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड में विकास योजनाओं का जायजा लेने गुरुवार को डीसी माधवी मिश्रा (DC Madhavi Mishra) खुद पहुंची। यहां उन्होंने सबसे पहले डीएमएफटी योजनाओं (DMFT Schemes) से चल रहे विकास कार्य की जानकारी ली।
सोसोकला पंचायत में DMFT मद से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया।
उपायुक्त ने पुल के अप्रोच रोड का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए आमजनों के लिए पुल को शुरू करने का निर्देश दिया।
सोसोकला पंचायत के उपरांत उपायुक्त ने नावाडीह पंचायत में DMFT मद से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए संवेदक को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
शिक्षा एवं विद्यालय के माध्यम से उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली
साथ ही उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल का निरीक्षण कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
दौरे के क्रम में उपायुक्त ने नावाडीह पंचायत (Nawadih Panchayat) में मध्य विद्यालय चोकरबेड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से रूबरू हुई एवं लंबा समय उनके साथ व्यतीत किया।
उपायुक्त ने बच्चों से उनकी शिक्षा एवं विद्यालय (Education And School) के माध्यम से उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं बच्चों को दी जानी है, उन्हें बच्चों को ससमय उपलब्ध कराने एवं रचनात्मक तरीके से बच्चों को शिक्षा देने का निर्देश दिया।