Airtel Prepaid Plan : वैसे तो Airtel के कई सारे प्रीपेड प्लांस (Prepaid Plans) है। लेकिन Airtel के पास 365 दिन यानी 1 साल की validity वाले 3 शानदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) मौजूद हैं।
Airtel के इन सालाना प्रीपेड प्लान (Annual Airtel Prepaid Plan) में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, Data और OTT सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। जानिए इन शानदार प्रीपेड प्लांस के बारे में विस्तार पूर्वक।
3359 रुपये का प्रीपेड प्लान
Airtel के 3359 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी एक साल है। इस प्लान में 2.5 GB डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 912.5 GB 4G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल और SMS भी इस प्लान में मुफ्त हैं। देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस, STD और रोमिंग कॉल फ्री (Roaming Call Free) है।
ग्राहकों को इस प्लान में Disney+ Hotstar मोबाइल का भी 1 साल का सब्सक्रिप्शन Free Offer किया जाता है।
2,999 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 2999 रुपये वाले Airtel Plan में हर दिन 2 GB डेटा ऑफर किया जाता है। यानी कंपनी ग्राहकों को कुल 730 GB डेटा ऑफर करती है।
इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल (Unlimited Voice Call) भी ऑफर की जाती है।
यानी बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए देशभर में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, STD और रोमिंग कॉल का फायदा मिलता है। ग्राहक इस प्लान में 1 साल तक Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त पा सकते हैं।
1,799 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 1799 रुपये वाले एयरटेल प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में कुल 24 GB डेटा ऑफर किया जाता है। एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल (Unlimited Voice Call) की सुविधा मिलती है और ग्राहक देशभर में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा ले सकते हैं।
लेकिन इस रिचार्ज पैक में कोई OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर नहीं किया जाता।
आपको बता दें कि एयरटेल के इन सभी रिचार्ज प्रीपेड प्लान में अपोलो 24|7 सर्किल का 3 महीने के लिए बेनिफिट मिलता है।
इसके अलावा FasTag पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी हैं।
इस हिसाब से यह तीनों ही प्रीपेड प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अपने सुविधानुसार आप इनमें से कोई एक प्रीपेड प्लान चुन सकते हैं।