रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश डा रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में धनबाद (Dhanbad) के जज उत्तम आनंद हत्याकांड (Uttam Anand murder Case) मामले की सुनवाई हुई। CBI ने अदालत में प्रगति रिपोर्ट सौंपी।
रिपोर्ट में CBI ने अदालत को बताया गया कि इस मामले में WhatsApp चैट मंगाया गया है। इसके लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (Ministry of Home Affairs) में आवेदन दिया गया है।
हत्या मामले में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा दी गई
आवेदन अभी लंबित है। अदालत ने प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद CBI को समय देते हुए अपडेट जानकारी पेश करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व सुनवाई में CBI ने अदालत को बताया था कि इस मामले में अनुसंधान (Research) को आगे बढ़ाने के लिए इंटरपोल (Interpol) की मदद ली जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जज हत्या मामले में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा दी गई है। धनबाद CBI की विशेष अदालत में छह अगस्त को दोषी राहुल वर्मा और लखन वर्मा को उम्र कैद (Life Imprisonment) की सजा सुनाई थी। साथ ही दोनों पर 25 -25 हजार का जुर्माना (Fine) भी लगाया था।