हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) से 5 युवाओं के HIV पॉजिटिव (HIV Positive) होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले हुई नयी जांच से पांच युवा HIV पॉजिटिव मिले हैं।
यह आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि HIV पॉजिटिव मिले सभी युवा पढ़े-लिखे हैं। इनमें एक साइंस में PG, दूसरा Graduation और बाकी Inter में पढ़ाई कर रहा है।
दो दिन पहले हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विद HIV AIDS संस्था (District Network for People Living with HIV AIDS Organization) की ओर से संदिग्ध युवाओं को जांच के लिए प्रेरित किया गया था।
तीन युवाओं में समलैंगिक (होमोसेक्स) की प्रवृत्ति पायी गयी
जांच में पांच युवाओं में HIV पॉजिटिव मिला। वहीं दो युवा STI (Sexually Transmitted Infection) के शिकार मिले। बड़ी बात यह है कि सभी युवाओं के आपस में सर्किल होने की बात सामने आयी है।
सबसे चिंतनीय पक्ष यह है कि इस जांच से यह पता चला है कि HIV पॉजिटिव आने वाले तीन युवाओं में समलैंगिक (Homosexual) की प्रवृत्ति पायी गयी है।
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विद HIV एड्स संस्था के सचिव बहादुर यादव बताते हैं कि जिले में HIV के प्रति जागरुकता (Awareness) लाने के लिए उनकी संस्था कई वर्षों से प्रयास कर रही है।
बता दें सरकार HIV संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।