जामताड़ा: जिलास्तरीय जनाक्रोश रैली (District Level Janakrosh Rally) की तैयारियों को लेकर गुरूवार को बुधूडीह स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह (Somnath Singh) की अध्यक्षता में बैठक हुई।
मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 23 नवंबर को हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) के खिलाफ जिलास्तर पर जनाक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उपायुक्त कार्यालय के धरना-प्रदर्शन (Demonstration) निर्धारित है।
कहा कि पंचायत, प्रखंड व जिलास्तरीय सरकारी दफ्तरों मे लालफीताशाही (Red Tape) कायम हो गया है। जहां बगैर नजराना दिए आमजनों का कार्य नही हो रहा है।
गांव में संचालित मनरेगा के कार्यो मे लूट-खसोट मची है
वही जामताड़ा जिले के मजदूर काम की तलाश में बंगाल सहित अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे है। उन मजदूरों को रोजगार (Employment) नही मिल पा रहा है।
गांव में संचालित मनरेगा (Operated MNREGA) के कार्यो मे लूट-खसोट मची है। कहा कि भ्रष्टाचार,बढ़ते अपराध सहित अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुमित शरण,पूर्व कृषि मंत्र सत्यानंद झा उर्फ बाटुल झा, प्रभारी संजीव जाजवाड़े, पूर्व नगर पंचायत वीरेंद्र मंडल, कमल गुप्ता, संतन मिश्र, मनीष दुबे, रीता शर्मा, मोहन शर्मा, प्रभाष हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।