चतरा: चतरा जिला प्रशासन और पुलिस (Chatra District Administration and Police) ने संयुक्त रूप से मंडल कारा में छापेमारी (Mandal Jail Raid) की। शुक्रवार देर रात हुई छापेमारी में कैदियों के बीच अफरातफरी मच गई।
लगभग दो घंटे तक चली छापेमारी में जेल के हर बैरक और अन्य जगहों की जांच की गई।
मंडल कारा में छापेमारी की गई
DC अबू इमरान ओर SP राकेश रंजन के संयुक्त निर्देश पर मंडल कारा में छापेमारी की गई। SDO मुमताज अंसारी ओर SDPO अविनाश कुमार (Avinash Kumar) ने जेल के हर बैरक की जांच की।
जांच के दौरान खैनी, नेलकटर और सुई धागा सहित अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये गए। छापेमारी में डीएसपी मुख्यालय (DSP Headquarters) केदारनाथ राम, बीडीओ गणेश रजक, CO भागीरथ महतो सहित दंडाधिकारी और 200 जवान शामिल थे।