रांची: MP-MLA की स्पेशल कोर्ट (MP-MLA Special Court) ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) सहित छह आरोपितों को बरी कर दिया है। अदालत ने सभी आरोपितों को साक्ष्य और वाह के अभाव में बरी कर दिया है।
यह मामला नए विधानसभा भवन निर्माण (Assembly Building Construction) के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध दर्ज था। बरी किये गये आरोपितों में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, समाजसेवी वासवी किड़ो, राहुल उरांव, मनोज उरांव, विमल महली और कृष्ण उरांव शामिल हैं।
समाजसेवियों के नेतृत्व में किया गया था विरोध
अधिवक्ता ने बताया कि रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के कूटे मौजा में विधानसभा भवन के निर्माण को लेकर वर्ष 2015 में भूमि अधिकरण (Land Tribunal) किया जा रहा था।
इसका पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और स्थानीय समाजसेवियों (Social Workers) के नेतृत्व में विरोध किया गया था। जहां पर आज विधानसभा का भव्य इमारत खड़ा है उस जगह पर हल जोतकर विरोध किया गया था।
इस दौरान हल्की झड़प भी हुई थी। इसे लेकर नगड़ी थाना में पूर्व मंत्री सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।