गुमला: बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में बसिया व पालकोट पुलिस (Basia and Palkot Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के सक्रिय सदस्य व कुख्यात अपराधी प्रेम लोहरा (PLFI Prem Lohra) उर्फ प्रेमानंद लोहरा उर्फ देवराज उर्फ तिलकेश्वर उर्फ बाबू (25) और उसके दो सहयोगियों बसंत लोहरा (20) व कुलदीप केरकेट्टा (37) को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में SP कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में SDPO आनंद लागुरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला-सिमडेगा जिला के सीमांत स्थित किंदिरकेला गांव के समीप एक पहाड़ी पर PLFI के कुछ उग्रवादी बैठ कर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इस सूचना पर उनके नेतृत्व में गठित बसिया और पालकोट पुलिस की संयुक्त टीम के साथ उग्रवादियों की घेराबंदी की गई। पुलिस को देख वे भागने लगे।
प्रेम लोहरा PLFI के नाम पर रंगदारी व लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है
जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, आठ मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल जब्त की है।
उन्होंने बताया कि प्रेम लोहरा पिछले दो साल से सिमडेगा व बसिया थाना क्षेत्र में PLFI के नाम पर रंगदारी व लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
उसके विरुद्ध बसिया, पालकोट व कोलेबीरा थाना में भादवि, Arms Act and 17 CLA Act के तहत पांच मामले दर्ज हैं।