Vivo X90 Update : पिछले कई दिनों से लगातार Vivo X90 सीरीज (Vivo X90 Series) की Leeks इंटरनेट पर काफी सर्कुलेट हो रही हैं।
हाल ही में सीरीज के मिड मॉडल यानी Vivo X90 Pro को चीनी सर्टिफिकेशन Website पर देखा गया था। अब कंपनी ने खुद वीवो एक्स 90 लाइनअप के कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर (Specification Share) किए हैं।
मिल सकती है ये शानदार फीचर्स
Vivo के मुताबिक, X90 सीरीज का Vivo X90 स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यूजर्स को Samsung E6 और BOE Q9 डिस्प्ले के बीच चुनने की सुविधा मिलेगी।
लेकिन मोबाइल के अन्य Specs के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
कैमरा क्वालिटी होगी काफी जबरदस्त
अब तक आई लीक्स के अनुसार, Vivo X90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का Sony IMX758 प्राइमरी सेंसर होगा, जबकि अन्य लेंस के तौर पर इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ टेलीफोटो सेंसर (Telephoto Sensor) मिलेगा। वहीं, बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek का पावरफुल प्रोसेसर भी दिया जा सकता है।
Vivo X90 Pro से भी जल्द उठेगा पर्दा
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि कुछ समय पहले Vivo X90 Pro को टीना सर्टिफिकेशन साइट (Certification Site) पर देखा गया था, जहां से इसके फीचर्स का खुलासा हुआ।
लिस्टिंग की मानें तो यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा और इसमें Dimensity 9200 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं फोन में 4,850mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को स्मार्टफोन में 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। वहीं, Vivo X90 Pro को कई रैम ऑप्शन के साथ ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है।
सीरीज कब तक होगी लॉन्च
कंपनी के अनुसार, Vivo X90 सीरीज 22 नवंबर यानी आज लॉन्च होने वाली है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीरीज के तहत तीन दमदार स्मार्टफोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ को पेश किया जा सकता है।
हालांकि Vivo की तरफ से ये साफ नहीं किया गया है कि सीरीज के तहत कितने Device को उतारा जाएगा और उनकी कीमत कितनी होगी। फिलहाल कीमत को लेकर केवल एक अंदाजा ही लगाया जा सकता है।