धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर के हत्यारों के मोबाइल लोकेशन व CDR अदालत में नहीं किया गया पेश

News Alert
1 Min Read

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या (Neeraj Singh Murder) के आरोप में जेल मे बंद कुख्यात शूटर अमन सिंह एवं संजय सिंह ने कांड के अहम गवाह अभिषेक सिंह, एकलव्य सिंह, निखिलेश सिंह एवं अनिल सिंह के मोबाइल के CDR व टावर लोकेशन (And Tower Location) मोबाइल कंपनियों से मंगाने की अर्जी अदालत में दायर की गई है।

कोर्ट में दलील देते हुए अधिवक्ता मो जावेद व पंकज प्रसाद (Mohd Javed and Pankaj Prasad) ने अदालत को बताया कि पुलिस ने अनुसंधान के दौरान इन लोगों के मोबाइल लोकेशन व CDR प्राप्त की थी परंतु उसे जानबूझकर अदालत में पेश नहीं किया गया।

Share This Article