कोडरमा: प्रदेश की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार (Corruption) में डूबी है और राज्य हित में इस सरकार का जल्दी जाना जरूरी है।
प्रदेश में जहां लूट का खेल चल रहा है, वहीं प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन (Hemant Soren) गद्दी बचाने में लगे हुए हैं।
यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है और हर जगह अव्यवस्था का आलम है।
यह बात धनबाद (Dhanbad) सांसद पीएन सिंह (MP PN Singh) ने कोडरमा (Koderma) में बुधवार को BJP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान समाहरणालय (Collectorate) परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कही।
जिला प्रशासन जानबूझकर लोगों को परेशान कर रहा है
कोडरमा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने कहा कि जिला प्रशासन जानबूझकर लोगों को परेशान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि चाहे ब्लू स्टोन (Blue Stone) का मामला हो या फिर ढिबरा चुनने का, यहां के लोगों को तंग तबाह किया जा रहा है।
क्रशर उजाड़े जा रहे हैं और लोगों को बेरोजगार (Unemployement) किया जा रहा है जबकि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार अपने को गरीबों की हिमायती बताती है।
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन एक झांकी है। यदि जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने रवैया में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में व्यापक आंदोलन (Protest) होगा और रांची (Ranchi) में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने किया
सभा को कोडरमा विधायक (Koderma MLA) नीरा यादव (Neera Yadav), प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, जिला प्रभारी टून्नु गोप के अलावा स्थानीय नेताओं में रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने जबकि संचालन जिला महामंत्री राजकुमार यादव और अनूप जोशी ने किया।