जादूगोड़ा: जादूगोड़ा में रहने वाली 23 वर्षीया युवती ने जादूगोडा थाना के कुलडीहा पंचायत के गोपालपुर टोला के 24 वर्षीय युवक कमल भकत के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए जादूगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
कमल भकत के अलावा उनके रिश्तेदार नलिनी कांत भकत और हेमलता को भी प्राथमिकी में आरोपी बनाते हुए लिखा गया है कि कमल भकत ने उनके साथ 1 साल से ज्यादा समय से परिचय कर शादी का झांसा देकर अपने घर बुलाता था।
अंतिम बार 16 जुलाई 2020 को उसके साथ दुष्कर्म किया एवं उसने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया था।
बाद में युवक द्वारा शादी से मुकरने के बाद जादूगोड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, युवती का साेमवार काे मेडिकल करवाया जाएगा।