रांची: आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम (Team) ने बुधवार को हजारीबाग (Hazaribagh) में तैनात अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) के रांची (Ranchi) के अशोक नगर (Ashok Nagar) स्थित आवास पर छापेमारी (Raid) की।
इस दौरान घर से दस लाख नकद बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अभियंता के यहां बड़ी मात्रा में नकदी की सूचना के बाद यह छापेमारी (Raid) की गई।
सूत्रों ने बताया कि टीम को कई अहम दस्तावेज (Important Documents) हाथ लगे हैं। जिससे बड़ी मात्रा में कर चोरी का संदेह है।
इसके बाद आयकर ने अभियंता के बैंक खाते संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल टीम अभियंता के आय (Income) के स्त्रत्तेतों का पता लगा रही है।