लोहरदगा: रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने चोरी की रेलवे संपत्ति खरीदने वाले गुमला निवासी फिरोज अंसारी को उसके कबाड़ी दुकान से गिरफ्तार किया.
उसकी दुकान से तीन टुकड़ा रेलवे लाइन और पांच पीस पेंडरोल क्लिप बरामद किया गया.
इसकी अनुमानित कीमत चार हजार दो सौ रुपये (4200) बताई जा रही है. उसे बिरसा मुंडा जेल (Birsa Munda Jail) रांची भेज दिया गया.