रांची: भारत में घोटाला करके जिस तरह से आरोपी देश छोड़कर फरार हो जाते हैं, उसी प्रकार रांची में भी मनरेगा घोटाले मामले में ईडी (ED) की पूछताछ से बचने के लिए विशाल चौधरी देश छोड़कर भागने की कोशिश में दबोच लिया गया है।
विशाल चौधरी थाईलैंड (Thailand) भागने की फिराक में था। तभी सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) अलर्ट हुईं और उसे दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से कब्जे में ले लिया।
पूछताछ में विशाल कई सफेदपोश लोगों के नामों का खुलासा कर सकता है
बताया जा रहा है कि विशाल के कई अफसरों और राजनेताओं के साथ भी संबंध हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ में विशाल कई सफेदपोश लोगों के नामों का खुलासा कर सकता है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद इसकी सूचना ईडी (ED) को दी गई। मौके पर पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने विशाल चौधरी को समन देकर 28 नवंबर को रांची स्थित कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश देकर छोड़ दिया।
मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान अशोक नगर स्थित घर और संस्थान पर छापा मारा था
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनरेगा (MNREGA) घोटाले की जांच के दौरान विशाल के अशोक नगर स्थित घर और उसके संस्थान पर छापा मारा था।
यह भी बता दें कि झारखंड पिछले लंबे समय से ईडी और आयकर विभाग की लगातार छापेमारी कर रही है और इसमें टीम में काफी कुछ अवैध संपत्ति हाथ भी लग रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि विशाल क्या खुलासे करता है।