रांची: रांची को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार निगम और ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) काम कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सड़क के किनारे लगने वाली दुकानों के खिलाफ रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम (Enforcement Team) ने कार्रवाई की।
टीम ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान (Encroachment Free Campaign) चलाया। इसके तहत हरमू बायपास रोड (Harmu Bypass Road) में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।
ये सड़क नो वेंडिंग जोन घोषित
सड़क के किनारे लगने वाले दुकानों का हटाने का आदेश दिया गया। साथ ही कई दुकानों का सामान भी जब्त किया गया।
इस संबंध में अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह (Kunwar Singh) पाहन ने कहा कि निगम की ओर से पूर्व में ही सर्जना चौक (Sarjana Chowk) से कचहरी चौक (Kachhari Chowk) तक और हरमू बाइपास रोड की सड़क को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है।
बावजूद इसके फुटपाथ दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे दुकान लगायी जा रही है। सड़क को अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ निगम झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011(Corporation Jharkhand Municipal Act, 2011) के तहत कार्रवाई करेगा। इसी के तहत विभिन्न सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है ताकि लोगों को सड़क जाम जैसे समस्या से निजात मिल सके।