चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite Organization) भाकपा माओवादी (CPI Maoist) के खिलाफ लगातार रणनीति के तहत अभियान (Campaign) चला रही है।
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों (Naxalite) का एक कैंप (Camp) ध्वस्त किया है। कैंप से एक रायफल (Riffle), पांच जरकिन, 45 बोतल ईथाईलिन डाईअमीन, 45 बोतल नाईट्रो बेनजीन, एक वायर कटर, पेास्टर, बैनर, नक्सली साहित्य, बैग, वर्दी और दैनिक सामान बरामद किया है।
सुरक्षाबलों के आने की खबर मिलने पर नक्सली स्थान छोड़कर भाग खड़े हुए
SP आशुतोष शेखर ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत चिड़ियाबेड़ा गांव के आसपास नक्सलियों द्वारा विस्फोटक और गुरिल्ला युद्ध में उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्रियों को इकट्ठा किया गया है।
सूचना के बाद चाईबासा जिलाबल, झारखंड जगुआर कोबरा 209, CRPF 60 एवं 197 बटालियन का एक संयुक्त टीम (Team) बनाकर तलाशी अभियान शुरु (Search Operation) किया गया।
पुलिस एवं सुरक्षाबलों के आने की खबर मिलने पर नक्सली स्थान छोड़कर भाग खड़े हुए और तलाशी के दौरान माओवादियों (Maoists) की ओर से बनाया गया अस्थाई कैंप और जमीन के अंदर छुपा कर रखा गया विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया गया।
दल में शामिल बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) की ओर से विस्फोटकों को विनष्ट कर दिया गया।