रांची: CM Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू (Abhishek Prasad Pintu) समेत चार लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है।
इनमें प्रेस सलाहकार (Press Advisor) अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, विशाल चौधरी, जे जयपुरियार और निशीथ केसरी शामिल हैं।
विशाल चौधरी थे विदेश भागने की फिराक में
उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर की शाम को मनरेगा घोटाले मामले (MANREGA Scam Cases) में फरार चल रहे विशाल चौधरी (Vishal Choudhary) विदेश भागने की फिराक में थे, लेकिन वे पत्नी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर पकड़े गए थे।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ED के अधिकारियों ने विशाल चौधरी को 28 नवंबर को समन जारी कर रांची (Ranchi) स्थित ED कार्यालय बुलाया है।
ईडी के अधिकारियों ने मनरेगा घोटाले मामले में अशोक नगर (Ashok Nagar) स्थित उसके ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की थी।