नानटुकेट: अमेरिका के राष्ट्रपति (President of America) जो बाइडन (Joe Biden) ने सपरिवार ‘थैंक्सगिविंग’ (Thanksgiving) के अवकाश के दौरान शुक्रवार को कुछ देरतक नानटुकेट (Nantucket) में खरीदारी की।
इसके बाद क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को लाइट से सजाने के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बाइडन और उनका परिवार छुट्टियां मना रहा
इस दौरान बाइडन के साथ उनके कुछ पोते-पोतियां (Grandchildren) भी थे। बाइडन और उनका परिवार मैसाचुसेट्स द्वीप (Massachusetts Island) पर थैंक्सगिविंग की छुट्टियां बिता रहा है।
यहां उन्होंने अपने मित्र और अरबपति डेविड रूबेनस्टीन (David Rubenstein) का एक शानदार परिसर किराये पर लिया है।