गिरिडीह: सिवल सर्जन डा एस सन्याल को मिली शिकायत पर कार्यपालक दडांधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने गुरुवार को गिरिडीह के बोड़ो में संचालित फर्जी प्रीति क्लीनिक को सील कर दिया।
सील करने की कार्रवाई क्लीनिक स्टीबिलसमेंट एक्ट के तहत किया गया। दडांधिकारी के साथ पचंबा थाना के एसआई मुंशी यादव भी कार्रवाई में शामिल थे।
सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर हुए कार्रवाई को लेकर बताया जा रहा है कि प्रीति क्लीनिक फर्जी तरीके से संचालित था।
कार्रवाई के दौरान पदाधिकारियों को यह भी जानकारी नहीं मिली कि प्रीति क्लीनिक का संचालक कौन था।
क्योंकि जिस वक्त सील किए जाने की कार्रवाई हुई, उस वक्त भी क्लीनिक का मेन गेट भीतर से बंद पड़ा था।
कार्रवाई में शामिल पदाधिकारी भी नहीं देख पाएं कि क्लीनिक में उपकरण क्या-क्या है।
इसका संचालक कौन है और क्लीनिक के बिल्डिंग की संरचना किस प्रकार की है।
यह वाकई में मेन गेट के भीतर बिल्डिंग में कोई क्लीनिक संचालित भी है या सिविल सर्जन को किसी ने भ्रामक जानकारी दिया।
दडांधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मेन गेट के भीतर फर्जी क्लीनिक संचालित था।
और इस क्लीनिक को लेकर सिविल सर्जन को शिकायत मिल रही थी।
शिकायतों की जांच हुई, तो पाया गया कि क्लिनिक अवैध है। और क्लीनिक में गैरकानूनी तरीके से भ्रूण जांच किया जाता है।