कश्मीर को भारत के साथ इसके संविधान ने जोड़ रखा था, लेकिन BJP ने इसे नष्ट कर दिया: महबूबा मुफ्ती

Digital News
2 Min Read

श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को जो कुछ भी BJP ने हमसे छीना है, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) उसे सूद समेत वापस लाएगी। कश्मीर को भारत के साथ इसके संविधान (Constitution) ने जोड़ रखा था, लेकिन BJP ने इसे नष्ट कर दिया। यह हिन्दुस्तान सिर्फ BJP का नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती रविवार को PDP के श्रीनगर (Srinagar) स्थित मुख्यालय के बाहर पार्क में PDP की युवा इकाई के एक सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

PDP अध्यक्ष मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर मामले को हल करना ही होगा और जब तक इसे हल नहीं किया जाएगा, तब तक आप चाहे जितनी मर्जी फौज कश्मीर (Kashmir) में भेजें, यहां कुछ हासिल नहीं होगा। यहां शांति नहीं होगी।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह हिन्दुस्तान सिर्फ BJP का नहीं है

उन्होंने कहा कि 5 अगस्त, 2019 के बाद आज पहली बार कश्मीर में PDP की युवा इकाई का कोई सार्वजनिक तौर पर सम्मेलन हुआ है। इस सम्मेलन में PDP की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद परा भी मौजूद थे।

महबूबा मुफ्ती ने सम्मेलन में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खुदा को हाजिर मानकर कहती हूं कि 5 अगस्त, 2019 को BJP ने हमसे जो छीना है, हम उसे सूद समेत वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि PDP स्व. मुफ्ती मोहम्मद सईद के दिखाए गए रास्ते पर आगे बढ़ रही है । उन्होंने कश्मीर में अमन बहाली और कश्मीर को पूरी तरह सशक्त बनाने का जो मिशन शुरू किया था उसे पूरा किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह हिन्दुस्तान सिर्फ BJP का नहीं है। इस देश में करोड़ों की संख्या में मुस्लिम व अन्य लोग भी रहते हैं। जम्मू कश्मीर ने महात्मा गांधी, नेहरू, अबुल कलाम आजाद जैसे नेताओं ने हिन्दुस्तान के साथ हाथ मिलाया था, उसके साथ विलय किया था।

Share This Article