हजारीबाग: लोहसिंघना थाना क्षेत्र के हाशमियां कॉलोनी निवासी मो. आफताब ने चचेरे भाई पर दो लाख रुपये ठगने की बात कही है।
इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन देकर इस बात की जानकारी दी है।
आवेदन के अनुसार मो. आफताब बीमार रहता है। उन्हें 8 से 10 बार केमोथेरपी वेल्लोर जाकर कराना पड़ा।
अपने इलाज के लिए उन्होंने अपना घर बेचकर पैसे इकट्ठे किए थे।
भुक्तभोगी के चचेरे भाई रांची मनहर मुमताज उर्फ टिंकू ने मो. आफताब की पत्नी से 2 लाख रुपये ठगकर ले गया।
पैसा वापस मांगने पर 3 से 4 मारपीट किया।
वहीं फोन पर गली गलौज भी करने की बात कही।
पूर्व में भी भुक्तभोगी ने इस मामले में ओरमांझी थाना में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर भुक्तभोगी ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया है।