धनबाद: IIT-ISM धनबाद (Dhanbad) का 42वां दीक्षांत समारोह (Convocation) 12 दिसंबर को होगा। संस्थान (Institution) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
मुख्य अतिथि (Chief Guest) रक्षा मंत्री (Defence Minister) के वैज्ञानिक सलाहकार (Scientific Adviser) डॉ जी सतीश रेड्डी होंगे। इसमें 1832 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट (Certificate), मेडल (Medal) व मोमेंटो (Momento) देकर सम्मानित किया जाएगा।
2022 के पास आउट छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
दीक्षांत समारोह में 2022 में पास आउट (Pass-Out) छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसका प्रोग्राम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा।
बीटेक, एमटेक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डुअल डिग्री प्रोग्रेम, इंट्रीग्रेटेड एमटेक, एमएससी टेक, एमएससी, एमटेक टू इयर, एमटेक थ्री इयर, एमबीए, एमबीए थ्री इयर के विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, स्पांसर मेडल, इस्मा अवॉर्ड आदि दिया जाएगा।
2018 में DRDO के चेयरमैन बने थे डॉ. जी सतीश रेड्डी
डॉ. जी सतीश रेड्डी (Dr. G Satheesh Reddy) भारत (India) के प्रतिष्ठित एयरोस्पेस वैज्ञानिक (Aerospace Scientist) हैं। उनका पूरा नाम गुंद्रा सतीश रेड्डी है।
2018 में उन्हें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का चेयरमैन (Chairman) बनाया गया। डॉ. जी सतीश रेड्डी ने हमेशा रक्षा प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में स्वदेशी विकास पर बल दिया।
उनको भारत में नेविगेशन, उन्नत एवियोनिक्स और मिसाइल प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान एवं विकास के लिए जाना जाता है। उन्हें अंतरिक्ष में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2021 में आर्यभट्ट पुरस्कार (Aryabhata Award) प्रदान किया गया।
9 दिसंबर को मनाया जाएगा 97वां स्थापना दिवस
इससे पहले IIT IMS का 97वां स्थापना दिवस नौ दिसंबर को मनाया जाएगा। प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी भी की जा रही है। मुख्य अतिथि नरेश वशिष्ठ होंगे।
नरेश वशिष्ठ 1967 के पासआउट छात्र हैं। वह अमेरिका (America) में कई कंपनियों का संचालन कर रहे हैं। वह आईआईटी आईएसएम के डोनर भी हैं। उन्होंने करोड़ों रुपये डोनेट(Donate) किये हैं।