रांची: रांची के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि अभावग्रस्त परिवार के सदस्यों को सहयोग और सेवा हम सभी का पहला धर्म है।
मानवता की सेवा के लिए शहर के सामर्थ्यवान लोगों को आगे आना चाहिए।
विधायक सीपी सिंह गुरुवार को रातू रोड के इंद्रपुरी बिड़ला मैदान अवध बाटिका बैंक्वेट हॉल में आयोजित मेगा कंबल वितरण समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि रांची विधानसभा क्षेत्र में शिविर लगाकर जरूरतमंद लोग, बुजुर्ग के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
बुजुर्गों समेत अन्य ने कंबल वितरण पर विधायक को साधुवाद दिया। अध्यक्षता पूर्व महानगर भाजयुमो अध्यक्ष राकेश सिंह, और राजेश प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।