भागलपुर: समीक्षा भवन (Samiksha Bhawan) में सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) बाबूराम ने जिले के सभी थाना प्रभारियों (Station in-Charges) की साथ एक बैठक की।
इस बैठक में 300 दिनों से पहले दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की गई। यह समीक्षात्मक बैठक घंटों चली। SSP ने सभी थानाध्यक्षों को एक-एक कर उनकी डायरी और फाइल चेक की और केसों के निष्पादन के बारे में कई बिंदुओं पर केस को जल्द निष्पादन करने की बात कही।
पेंडिंग पड़े कांडों को जल्द निष्पादन करने की बात कही
उल्लेखनीय हो कि SSP ने पेंडिंग पड़े कांडों (Pending Cases) को 15 दिसम्बर तक निष्पादन करने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है। ऐसे सभी कांडों का रिपोर्ट कोर्ट में समर्पित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी कांडों की समीक्षा की गई है। कुछ कांड ऐसे हैं कि उनमें ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे लोगों को भी जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन (Execute) करने का निर्देश (Direction) दिया गया है।